June 5, 2017 Blog

जानिए कुंडली में ग्रहो के अनुसार कौन सा करियर चुने

BY : STARZSPEAK

लेखिका : रजनीशा शर्मा

जानिए कुंडली में ग्रहो के अनुसार कौन सा करियर चुने

ज्योतिष के अनुसार ग्रह हमारे जीवन पर निरंतर प्रभाव डालते है ,जो ग्रह कुंडली में मजबूत स्थिति में होता है ,उस ग्रह का प्रभाव भी हमारे जीवन में अधिक होता है ,यदि हम उस ग्रह की शक्ति का जीवन में उचित प्रयोग करे तो हमारा जीवन और भी अधिक समृद्ध हो जायेगा ,यदि हम व्यवसाय भी उसी के अनुसार चुने तो अन्य किसी क्षेत्र की अपेक्षा हम अपनी कुंडली के अनुसार मजबूत ग्रह के क्षेत्र में अधिक सफलता प्राप्त कर सकते है ,ग्रह एवं उनसे संबंधित क्षेत्र इस प्रकार है -

सूर्य ग्रह

सूर्य ग्रह बहुत ही शक्तिसाली ग्रह है ,इस ग्रह के कुंडली में मजबूत होने पर व्यक्ति अनेको सुख प्राप्त करता है ,उसका भाग्य भी सूर्य की ही भांति चमकता है ,यह ग्रह सभी ग्रहो का स्वामी है अतः वह किसी भी क्षेत्र में आसानी से ऊचाँइयो तक पहुंच जाता है ,फिर भी सूर्य ग्रह प्रधान व्यक्ति को कला एवं विज्ञानं के क्षेत्र में अपर सफलता प्राप्त होती है ,

मंगल ग्रह

मंगल ग्रह अत्यंत साहसी ग्रह माना जाता है ,इस ग्रह के कुंडली में मजबूत होने पर व्यक्ति अत्यंत साहसी एवं जोश से भरा हुआ होता है ,इनमे हठ भी आ जाता है ,अतः इन्हे विज्ञानं के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहिए ,ये अच्छे सैनिक एवं योद्धा भी साबित होते है अतः सेना में भी जा सकते है ।

बुद्ध ग्रह

बुद्ध ग्रह के व्यक्ति मानसिक रूप से दृढ़ एवं मजबूत होते है ,ये कला प्रेमी होते है ,संगीत एवं नृत्य में इनकी विशेष रूचि होती है ,और यदि अपनी हॉबी को अपना प्रोफेशन बना लिया जाये तो जीवन में आपकी सफलता कोई नहीं छीन सकता है ।

वृहस्पति ग्रह

वृहस्पति ग्रह ग्रहो में बड़ा ग्रह है यह ग्रह ज्ञान का प्रतीक माना जाता है ,इस ग्रह के कुंडली में मजबूत होने पर व्यक्ति का आचरण भी गंभीर एवं चिंतनशील हो जाता है ,ये अच्छे दार्शनिक ,अध्यापक ,लेखक एवं सम्पादक बनते है ,और जीवन में उच्च स्थान एवं आदर प्राप्त करते है ।

शुक्र ग्रह

शुक्र ग्रह कला एवं प्रेम का ग्रह माना जाता है ,अतः शुक्र ग्रह यदि कुंडली में प्रधान हो तो व्यक्ति को कला ,मनोरंजन ,गायन वादन आदि के क्षेत्र में आशातीत सफलता प्राप्त होती है ।

चंद्र ग्रह

चन्द्रमा ग्रह सभव से ही चंचल एवं एक स्थान पर स्थिर न रहने वाला ग्रह है , अतः कुंडली में चन्द्रमा के प्रधान होने पर व्यक्ति को कार्य भी उसी के अनुरूप चुनना चाहिए ,ऐसे व्यक्तियों को यात्रा से संबंधित कार्यो में जाना चाहिए जैसे -रेलवे ,टूरिज्म एवं ट्रैवलिंग संबंधित कोई भी कार्य ।

शनि ग्रह

शनि ग्रह वैसे तो कुंडली अच्छा होने पर व्यक्ति को स्वयं ही जीवन की उचाईयो तक पहुंचा देता है ,शनि प्रधान व्यक्ति कभी भी निम्र जीवन नहीं जीता वह जीवन मइ सफलता पता ही है चाहे प्रारम्भ कितना ही संघर्ष पूर्ण क्यों न हो फिर भी इन व्यक्तियों को तकनीक के क्षेत्र में अच्छी सफलता प्राप्त होती है , क्योकि लोहा शनि शासित पदार्थ है तो इससे संबंधित कार्य भी आपको उचित परिणाम देंगे ,उदाहरणतः स्क्रब या मशीनरी संबंधित कार्य ।