May 16, 2017 Blog

जीवन सृम्रद्ध बनाने के कुछ सरल ज्योतिष उपाय

BY : STARZSPEAK

लेखिका : रजनीशा शर्मा

जीवन सृम्रद्ध बनाने के कुछ सरल ज्योतिष उपाय

ज्योतिष के अनुसार कुछ ऐसे छोटे -छोटे उपाय है जिन्हे करने से आप बना सकते है अपने जीवन को समृद्ध

१. यदि आप नमक में दो लॉन्ग डाल कर रखे तो बनी रहेगी आप के घर की समृद्धि |

२. अस्वस्थ जीवन आपके धन को तो हानि पहुँचता ही है साथ ही अस्वस्थ शरीर आपको मानसिक रूप से भी अस्वस्थ बना देता है , यदि लम्बे समय से बीमारियां साथ ना छोड़ रही हो तो मंगलवार के दिन थोड़ा सा सेंधा नमक घर के एक कोने में जहां रोगी का बिस्तर पड़ा हो रख दें धीरे धीरे स्वास्थ लाभ होने लगेगा |

३ . घर के नल में थोड़ा सा भी लीकेज ना होने दें , अन्यथा आप अपने धन के अपव्यय को बचा नहीं पाएंगे | ज्योतिष के अनुसार जल का अपव्यय धन का अपव्यय है |

४. ज्योतिष के अनुसार दूध और घी को कभी भी जूठा न रखे , इसे साफ़ हांथो से ही प्रयोग करें अन्यथा ये धन हानि का कारण बनते है |

५. हरी सब्जी या फल के छिलके को कूड़ेदान में फेकने के बजाय यदि आप इसे किसी जानवर को खिलायें तो ये आपके सौभाग्य और समृद्धि में वृद्धि करता है |

६ . घरों में तुलसी का पौधा युगो से सौभाग्य और समृद्धि का सूचक रहा है | प्रतिदिन तुलसी के पौधे को जल देने से गृहदोष एवं आर्थिक तकलीफे दूर होती है |