June 29, 2017 Blog

आइये जाने सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार गर्दन से व्यक्ति का स्वभाव-

BY : STARZSPEAK

लेखिका : रजनीशा शर्मा

आइये जाने सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार गर्दन से व्यक्ति का स्वभाव

गर्दन का आकर भी आपके व्यवहार को आसानी से दर्शा सकता है |समुद्र शास्त्र में सभी अंगो का वर्णन है आज हम गर्दन की चर्चा करेंगे -

लम्बी गर्दन -लम्बी गर्दन वाले लोग बहुत बातूनी होते है |ये जीवन में निराशा के शिकार हो जाते है |इनमे दृण इच्छा शक्ति की कमी होती है |ये किसी भी निर्णय को लेने में अक्षम होते है और बुद्धिहीनता इनकी दुर्बलता होती है |

मोटी गर्दन -मोटी गर्दन वाले व्यक्ति स्वभाव से क्रोधी होते है और विश्वसनीय नहीं होते | यदि इन्हे धन वैभव प्राप्त हो जाये तो ये दुसरे व्यक्तियों को नीचा दिखाने का प्रयास करने लगते है |

पतली गर्दन -जिनकी गर्दन पतली होती है और नसे दिखाई देती है वे व्यक्ति आलसी होते है |ये अपने सामान्य जीवन से शीघ्र ही संतुष्ट हो जाते है ,इनमे महत्वकांक्षा की कमी होती है |ये रोगो से घिरे होते है और जल्दी बिना किसी बात को समझे ही क्रोधित हो जाते है |

लम्बी तथा पतली गर्दन -ये व्यक्ति मेहनती एवं शांत स्वभाव के होते है |किन्तु चापलूसी करना इनके स्वभाव में होता है और अपना काम बनाने के लिए कुछ भी करने को तत्पर रहते है |

सीधी गर्दन -सीधी गर्दन वाले व्यक्ति स्वाभिमानी होते है |ये आदर्श वादी होते है |किन्तु निर्णय लेने में अक्षम होते है ,ऐसा इनके भावुक स्वभाव के कारण होता है |ये विश्वास के योग्य होते है |

छोटी गर्दन -छोटी गर्दन वाले व्यक्ति दुसरो को समझने में अक्षम होते है सही गलत का निर्णय ये नहीं कर पाते इसी कारण दुसरो के द्वारा ठगे जाते है | किन्तु स्वभाव से मेहनती एवं कंजूस होते है |

सुन्दर एवं मांसल गर्दन -ऐसी गर्दन वाले व्यक्ति जीवन में सुख एवं सुविधाओं को प्राप्त करते है एवं स्वभाव से कोमल और मधुर होते है |