June 28, 2017 Blog

आइये सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार बालो से जाने व्यक्ति का स्वभाव

BY : STARZSPEAK

लेखिका : रजनीशा शर्मा

आइये सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार बालो से जाने व्यक्ति का स्वभाव

हर व्यक्ति के शरीर की संरचना अलग होती है ,उसी प्रकार हर व्यक्ति के बालो की संरचना भी अलग होती है और उसका स्वभाव भी| हमारे बाल हमारे इस स्वभाव को बताते है आइये जानते है -

सीधे बाल-

जिन व्यक्तियों के बाल सीधे होते है वे सरल स्वभाव के होते है वे आदर्श वादी ,विनम्र एवं विश्वसनीय होते है |ये व्यक्ति सभ्य एवं परम्परावादी होते है |

पतले बाल -

पतले बाल वाले व्यक्ति उत्तम स्वभाव के उदार एवं दयावान होते है |ये स्वाभिमानी एवं संवेदनशील होते है और आसानी से विश्वास कर लेते है |

मुलायम बाल-

जिनके बाल मुलायम होते है वे व्यक्ति भाग्यवान ,धनवान एवं उत्तम स्वास्थ्य वाले व्यक्ति होते है |

रूखे बाल -

जिनके बाल रूखे होते है वे व्यक्ति रोग से ग्रसित हो जाते है और सामान्यतः परेशान और दुखी रहते है |

मोटे बाल -

जिनके बाल मोटे होते है वे स्वस्थ रहते है ,और जीवन में उच्च इच्छा शक्ति के स्वामी होते है |

काले बाल -

काले बाल वाले व्यक्ति मेहनती होते है ,ये अपने कार्य के प्रति समर्पित होते है ,इनमे दृण इच्छा शक्ति होती है ,एवं ये पूर्ण विश्वसनीय होते है |

दो मुहे बाल -

दो मुहे बालो को अच्छा नहीं माना जाता ,ये रोग का सूचक होता है ,और व्यक्ति कमजोर इच्छा शक्ति वाला होता है वह निर्णय लेने में अक्षम होता है और सदा ही कष्ट पाता है |

समय पूर्व सफेद बाल -

यदि बाल समय से पूर्व ही सफेद हो जाए तो ऐसा व्यक्ति रोगी एवं अक्षम होता है |