June 19, 2017 Blog

जानिए नवंबर माह में जन्मे व्यक्तियों का व्यक्तित्व

BY : STARZSPEAK

लेखिका : रजनीशा शर्मा

जानिए नवंबर माह में जन्मे व्यक्तियों का व्यक्तित्व

२१ अक्टूबर से २० नवंबर के मध्य का समय वृश्चिक राशि का समय माना जाता है इस अवधि में जन्मे व्यक्तियों पर वृश्चिक राशि का प्रभाव स्पष्ट दिखाई देता है ।

चारित्रिक विशेषताएं -

इस अवधि में जन्मे व्यक्ति विरोधाभाषी होते है , अपने जीवन के शुरूआती समय में तो ये धार्मिक एवं सरल स्वभाव के होते है , किन्तु समय के साथ परिवर्तित होते है और विपरीत स्वभाव अपना लेते है , ये अत्यंत भावुक होते हैं , ये आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी होते है , ये दुसरो को अपनी बातो का समर्थन करने के लिए जादुई प्रभाव से मना लेते है इनका विरोध कर पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होता , इनमे एक लेखक के सभी गुण विद्यमान होते है ये सर्वगुण सम्पन्न होते है , कठिन परिस्थितियों में भी शांत रहते है एवं अपने पक्ष पर अडिग रहते है , ये स्वयं को दुसरो के अनुकूल आसानी से ढाल लेते है , यदि इन्हे प्रोत्साहित किया जाये तो ये किसी कार्य को कर गुजरते है , ये अक्सर दोहरा जीवन जीते है , आलस्य से इन्हे अपना बचाव करना चाहिए , आलस इनका काम बिगाड़ देता है , इन्हे झगड़ा एवं लड़ाई पसंद नहीं होती और ये इससे अक्सर बचते रहते है , ये अपने ही मित्र नहीं बनाते बल्कि दूसरों के झगड़ो का भी निपटारा सफलता पूर्वक करते है , ये अपने पक्ष में खड़े लोगो के लिए उनके द्वारा की मदद से भी अधिक करने का प्रयास करते है ये सहायता करने के लिए किसी भी प्रकार का जोखिम उठाने से पीछे नहीं हटते , ये रहस्य्मयी विद्याओं में भी रुचि रखते है और किसी भी चीज में अंदर तक आसानी से झांक लेते है , ये लेखक और अच्छे कवी बन सकते है , ये अप ने आस पास के लोगो से आदर और प्रेम आसानी से प्राप्त कर लेते है ये अक्सर षडयंत्रो का शिकार हो जाते है , इन्हे कई स्रोतों से धन प्राप्त होता है , इन्हे जीवन में सफलता एवं प्रसिद्धि अवश्य मिलती है ।

मित्रता - इनकी मित्रता इन्ही के समय में जन्मे लोगो से अच्छी होती है , इसके अतिरिक्त २१ जून से २० जुलाई , २१ फरवरी से २० मार्च एवं २१ अप्रैल से २० मई के मध्य जन्मे लोगो से भी इनकी मित्रता अच्छी हो सकती है ।

स्वास्थ्य - मोटापा एवं ह्रदय संबंधित रोगो से परेशान रहते है ।

रंग - इनके शुभ रंग भूरे एवं नीले रंग एवं इनके सभी शेड्स है ।

रत्न - इनके शुभ रत्न फिरोजा , पन्ना , एवं लाल रूबी है ।