June 19, 2017 Blog

जानिए सितंबर माह में जन्मे व्यक्तियों का व्यक्तित्व

BY : STARZSPEAK

लेखिका : रजनीशा शर्मा

जानिए सितंबर माह में जन्मे व्यक्तियों का व्यक्तित्व

२१ अगस्त से २० सितंबर के मध्य का समय कन्या राशि का समय माना जाता है , इस अवधि में जन्मे व्यक्तियों पर कन्या राशि का प्रभाव स्पष्ट दिखाई देता है ।

चारित्रिक विशेषताएं -

इस अवधि में जन्मे लोग प्रायः आसानी से जीवन में सफलता प्राप्त कर लेते है , ये तीव्र बुद्धि के स्वामी होते है , इन पर निर्णय थोपना या इन्हे धोखा देना आसान नहीं होता , ये सभी चीजों को अपने अलग भौतिकवादी दृष्टिकोण से देखते है, ये अच्छे आलोचक होते है , ये कमजोर पक्ष जल्दी पकड़ लेते है , इनकी स्मरण शक्ति अच्छी होती है , ये शांत एवं सहज वातावरण पसंद करते है और साफ़ , सुंदर एवं व्यवस्थित घर इन्हे पसंद होता है , दूसरो के द्वारा जो कार्य पूरे नहीं हो पाते या लोग उन्हें पूरा करने में असमर्थ हो वे कार्य इन्हे अधिक आकर्षित करते है , ये नियमो का पालन करने वाले होते है , ये अच्छे वक्ता , व्यापारी एवं वकील होते है , ये अपने ही विचारो में खोये रहते है , इस अवधि में जन्मे व्यक्ति किसी भी अच्छी या बुराई की सीमा तक पहुंच जाते है , इनके विचारो में यदि किसी कारणवश परिवर्तन आता है तो ये एकदम विपरीत प्रवृति के बन जाते है ।

मित्रता - इनकी मित्रता इनके ही समय में जन्मे व्यक्तियों से अच्छी होती है , इसके अतिरिक्त २१ अप्रैल से २० मई एवं २१ दिसंबर से २० जनवरी , २१ फरवरी से २० मार्च के मध्य जन्मे लोगो से अच्छी होती है

स्वास्थ्य - यदि चीजे व्यवस्थित ना हो तो ये मानसिक अशांति के शिकार हो जाते है , शारीरिक रूप से ये प्रायः स्वस्थ ही होते है , इन्हे छाती , कंधे एवं हाथो से संबंधित समस्या हो सकती है ।

रंग - इनके शुभ रंग सभी हल्के व चमकदार रंग है ।

रत्न - इनके शुभ रत्न पन्ना , हीरा व मोती है ।