June 19, 2017 Blog

जानिए जुलाई माह में जन्मे व्यक्तियों का चरित्र

BY : STARZSPEAK

लेखिका : रजनीशा शर्मा

जानिए जुलाई माह में जन्मे व्यक्तियों का चरित्र

२१ जून से २० जुलाई का समय कर्क राशि का समय माना जाता है , इस अवधि में जन्मे लोगो पर कर्क राशि का प्रभाव माना जाता है ।

चरित्र - ये चंचल स्वभाव के व्यक्ति होते है , किन्तु घर गृहस्थी में विशेष रूचि लेते है , इनका गृहस्थ जीवन संघर्षपूर्ण रहता है , इनका प्रारम्भिक जीवन भी अधिक सुखमय नहीं रहता , इन्हे अनेक उतार चढ़ावो का सामना करना पड़ता है, धन के लिए ये अत्यधिक चिंतित रहते है और पाने के लिए मेहनत भी करते है , ये आसानी से धन कमाने के रस्ते ढूंढ़ते रहते है और गलत रस्ते भी अपना लेते है , किन्तु इन्हे सफलता व्यापर में ही मिलती है , ये अपने कार्य तो ईमानदारी से करते है किन्तु भाग्य इनका साथ कम ही देता है , इनकी कल्पना शक्ति अद्भुत होती है अतः इन्हे लेखन से जुड़े कार्यो में प्रयास करना चाहिए , ये आदेशों का पालन इच्छा से नहीं करते किन्तु इन पर विश्वास किया जाये तो ये पूरे मन और ईमानदारी से कार्य करते है , यदि इन्हे पूर्ण सहयोग एवं प्रोत्साहन न मिले तो ये हताश एवं निराश हो जाते है ये दूसरो की मनोदशा आसानी से समझ लेते है , रहस्यो को जानने के प्रति इनका अत्यधिक झुकाव रहता है , कभी कभी ये नाजुक स्थिति में धोखा दे जाते है , इन्हे प्रदर्शन करना पसंद नहीं होता अतः इन्हे असंवेदनशील समझ लिया जाता है , ये रीति रिवाजो एवं परम्पराओ से जुड़े रहते है एवं अपनों के प्रति इनका झुकाव रहता है ।इन्हे चापलूस एवं मतलबी लोगो से सावधान रहना चाहिए|

मित्रता - अपने ही समय में जन्मे लोगो से इनकी अच्छी मित्रता रहती है , इसके अतिरिक्त २१ अक्टूबर से २० नवंबर, २१ फरवरी से २० मार्च एवं २१ दिसंबर से २० जनवरी के मध्य जन्मे लोगो से भी इनकी अच्छी मित्रता रहती है ।

स्वास्थ्य - गठिया एवं पैरो संबंधी समस्याएं इन्हे अक्सर परेशान करती है ।

रंग - इनके शुभ रंग हरा , क्रीम एवं सफेद है ।

रत्न - इनके शुभ रत्न हीरा मोती एवं चंद्रमणि है ।