June 19, 2017 Blog

जानिए अप्रैल माह में जन्मे व्यक्तियों का व्यक्तित्व

BY : STARZSPEAK

लेखिका : रजनीशा शर्मा

जानिए अप्रैल माह में जन्मे व्यक्तियों का व्यक्तित्व

२१ मार्च से २० अप्रैल के मध्य का समय मेष राशि का समय माना जाता है , इस अवधि में जन्मे लोगो पर मेष राशि का प्रभाव रहता है ।

चारित्रिक विशेषताएं -

इस राशि के व्यक्तियों का आत्मबल बहुत मजबूत होता है ,और ये अपने कार्य के प्रति समर्पित होते है ,ये अपने लक्ष्य की पूर्ती के लिए पूर्ण प्रयास करते है ,ये स्वभाव से झगड़ालू प्रवृति के होते है , ये प्रबंधन में अत्यंत निपुण होते है और इनकी नेतृत्व क्षमता भी अच्छी होती है , ये अपनी तार्किक बुद्धि के आधार पर आलोचनाओं का विरोध करते है , इन्हे अपने कार्यो में किसी का हस्तक्षेप पसंद नहीं होता , यदि कोई ऐसा करे तो ये कार्य को उसे ही सौप देते है , इन का गृहस्थ जीवन प्रायः सुखमय नहीं होता है , क्योकि इन्हे समझना हर किसी के बस में नहीं होता और यदि इन्हे सही जीवन साथी न मिले तो ये जीवन में असफल भी होने लगते है ,ये स्वभाव से जल्दबाज होते है , ये महत्वाकांक्षी होते है और जीवन में उच्च पद प्राप्त करते है , ये अनुशासन प्रिय होते है , ये दूरदर्शी एवं भविष्यवक्ता होते है ,इस राशि के लोग दुर्घटना में अक्सर घायल होते है |

मित्रता -इनकी मित्रता अपने ही समय में जन्मे व्यक्तियों से अधिक घनिष्ठ होती है , इसके अतिरिक्त २१ जुलाई से २० अगस्त एवं २१ सितंबर से २० अक्टूबर के मध्य जन्मे व्यक्तियों से भी अच्छी मित्रता रहती है ।

स्वास्थ्य - इन्हे दुर्घटना में घायल होने का भय रहता है , ये तनाव ग्रस्त रहते है अतः इन्हे और लोगो की तुलना में अधिक नींद लेनी चाहिए ,जीवन

इन्हे दवाइयों पर भी निर्भर रहना पड़ सकता है ।

रंग - इनके शुभ रंग गुलाबी और भूरे रंग की सभी शेड्स है ।

रत्न - इनका शुभ रत्न रूबी , गार्नेट एवं रक्तमणि है ।