June 19, 2017 Blog

जानिए मार्च माह में जन्मे व्यक्तियों का व्यक्तित्व

BY : STARZSPEAK

लेखिका : रजनीशा शर्मा

जानिए मार्च माह में जन्मे व्यक्तियों का व्यक्तित्व

२० फरवरी से २१ मार्च के मध्य का समय मीन राशि का समय माना जाता है , इस अवधि में जन्मे लोगो पर मीन राशि का प्रभाव माना जाता है ।

चारित्रिक विशेषताएं -

इस अवधि में जन्मे व्यक्तियों में किसी विषय को समझने की अद्भुत समझ होती है ,ये आसानी से कई प्रकार के ज्ञान प्राप्त कर लेते है , ये ह्रदय से उदार होते है , किन्तु धन के मामले में ये व्यथित हो जाते है , ऐसा इसलिए होता है क्योकि ये स्वाभिमानी होते है , और भविष्य की निरंतर चिंता करते रहते है ,और ये धन के मामले में विश्सवसनीय भी नहीं होते , इनका आत्मविश्वास डगमगाता रहता है , ये किसी पर पूरी तरह विश्वास भी नहीं करते ,और अक्सर चिंतित रहते है , किन्तु ये अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाह पूरी ईमानदारी से करते है , ये अच्छे संगीतज्ञ , कलाकार , एवं लेखक होते है ,यदि इन पर पूरी तरह विश्वास न किया जाये तो ये उदास हो जाते है , कानून में विश्वास रखते है ,और दूसरो के मामले में बिना बुलाये दखल देना पसंद नहीं करते , इस समय में शक्तिशाली ए वं कमजोर दोनों प्रकार के व्यक्ति जन्म लेते है , यदि ये स्वयं पर नियंत्रण न रखे तो इनकी ताकत इनकी कमजोरी बन जाती है । इन्कि रूचि समुद्री व्यापार , दार्शनिक , एवं कानून में अधिक होती है ।

मित्रता - इनकी मित्रता इन्ही के समय में जन्मे व्यक्तियों से अधिक घनिष्ठ होती है , इसके अतिरिक्त २१ जून से २० जुलाई एवं २१ अगस्त से २० सितंबर के मध्य जन्मे लोगो से अच्छी मित्रता होती है ।

स्वास्थ्य- इन्हे प्रायः अनिद्रा , निराशा एवं खून से संबंधित बीमारिया होने का भय रहता है ।

रंग - इनके शुभ रंग बैगनी ,गुलाबी रंग के सभी शेड्स है।

रत्न - इनके शुभ रत्न बिलौर ,एवं पन्ना है ।