June 18, 2017 Blog

जानिए अक्टूबर माह में जन्मे व्यक्तियों का व्यक्तित्व

BY : STARZSPEAK

लेखिका : रजनीशा शर्मा

जानिए अक्टूबर माह में जन्मे व्यक्तियों का व्यक्तित्व

२१ सितंबर से २० अक्टूबर का समय तुला राशि के प्रभाव का समय माना जाता है , इस अवधि में जन्मे व्यक्ति तुला राशि के प्रभाव से प्रभावित होते है ।

चारित्रिक विशेषताएं -

इस राशि में जन्मे व्यक्ति सरल तथा सीधे स्वभाव के होते है , इनके पास अच्छी दूरदर्शिता होती है एवं इनकी मानसिक शक्ति भी अद्भुत होती है , ये भविष्य में झांक लेते है , जब ये अपने सरल स्वभाव से प्रेरित हो कर कोई कार्य करते है तो असाधारण रूप से सफल होते है , ये अध्यात्मवादी , एवं रह्स्य्वादी होते है , प्रत्येक बात की तह तक पहुंचकर तथ्यों के आधार पर ही निर्णय लेते है , ये व्यक्ति सफल सट्टेबाज होते है किन्तु धन के लोभी नहीं होते , इनके जीवन में उतार चढ़ाव आते ही रहते है , कानून के प्रति झुकाव होने के कारण ये अच्छे वकील या जज बन सकते है , व्यावसायिक क्षेत्र में भी ये सफल रहते है , विवाह करके ये कम ही खुश रह पाते है प्रेम को भी ये तौलते ही रहते है , ये अपने पार्टनर से कुछ ज्यादा ही अपेक्षाएं रखते है परिणाम स्वरूप निराश होते है , ये आसानी से लोगो से मित्रता कर लेते है ये सभी के मित्र बन सकते है ।

मित्रता - इनकी मित्रता इन्ही के समय में जन्मे लोगो से अधिक घनिष्ठ होती है , इसके अतिरिक्त २१ जनवरी से २० फरवरी , २१ मई से २० जून एवं २१ मार्च से २० अप्रैल के मध्य जन्मे लोगो से भी इनकी अच्छी मित्रता हो सकती है ।

स्वास्थ्य - इन्हे सामान्यतः नसों से संबंधित बीमारी होने का भय रहता है , ये अक्सर शीघ्र ही निराश हो जाते है , पीठ

और गुर्दे से संबंधित बीमारिया भी इन्हे हो सकती है ।

रंग - इनके शुभ रंग नीला , बैगनी ,जमुनी , और गुलाबी रंग है ।

रत्न - इनका शुभ रत्न मोती है ।