June 18, 2017 Blog

जानिए अगस्त माह में जन्मे व्यक्तियों का चरित्र

BY : STARZSPEAK

लेखिका : रजनीशा शर्मा

जानिए अगस्त माह में जन्मे व्यक्तियों का चरित्र

२१ जुलाई से २० अगस्त तक का समय सिंह राशि का समय माना जाता है , इस अवधि में जन्मे व्यक्तियों पर सिंह राशि का प्रभाव स्पष्ट दिखाई देता है ।

चारित्रिक विशेषताएं -

इस अवधि में जन्मे लोग सदा मानवता वादी दृष्टिकोण की ओर आकर्षित रहते है , ये सुदृण व्यक्तित्व के स्वामी होते है , ये जिनसे प्रेम करते है उनकी गलतियों को क्षमा कर देते है , और हजारो शत्रुओ के मुकाबले भी अपनों का बचाव करते है, इन लोगो में मानवता की अद्भुत शक्ति होती है , इनमे अत्यधिक सहानुभूति एवं सहनशीलता होती है और आसानी से दुसरो के लिए स्वयं को पूर्ण बदल लेते है , ये जिन्हे चाहते है उनका पूरा ध्यान रखते है उनकी भावनाओ को जान बूझकर चोट नहीं पहुंचते है , किन्तु ये स्वयं सच्चे एवं ईमानदार होते है ,और दूसरो से भी ऐसी ही अपेक्षा रखते है किन्तु इन्हे धोखा ही मिलता है जो इनका ह्रदय तोड़ देता है और ये निराश एवं उदासीन हो जाते है और कड़वाहट एवं आलोचना से भर जाते है , धन के मामले में भाग्यशाली होते है , इन्हे धन की प्राप्ति किसी न किसी प्रकार होती रहती है , प्रेम के प्रति इनका झुकाव होता है वही इन्हे नहीं मिलता , यदि ये किसी को प्रेरित करे तो वह व्यक्ति आग में भी कूदने को तैयार हो जाता है , ये स्पष्ट वक्त एवं गलत कार्यो का विरोध करने वाले होते है , इस कारण ये अनेक शत्रु बना लेते है , यदि ये किसी कार्य में व्यस्त न रहे तो उदास एवं निराश रहते है ।

मित्रता - इनकी मित्रता इन्ही के समय में जन्मे व्यक्तियों से घनिष्ठ होती है , इसके अतिरिक्त २१ मार्च से २० अप्रैल ,२१ जनवरी से २० फरवरी एवं २१ नवंबर से २० दिसंबर के मध्य जन्मे व्यक्तियों से भी अच्छी मित्रता हो सकती है ।

स्वास्थ्य - इन व्यक्तियों को ह्दय रोग , रक्त एवं सिर संबंधी रोग होने का भी रहता है ।

रंग - इनके शुभ रंग पीला ऑरेंज , एवं हरा रंग है ।

रत्न - इनके शुभ रत्न पुखराज रूबी एवं अंबर है ।