June 17, 2017 Blog

जानिए जून माह में जन्मे व्यक्तियों का व्यक्तित्व

BY : STARZSPEAK

लेखिका : रजनीशा शर्मा

जानिए जून माह में जन्मे व्यक्तियों का व्यक्तित्व

२१ मई से २० जून तक का समय मिथुन राशि का समय माना जाता है , इस अवधि में जन्मे लोगो पर मिथुन राशि का प्रभाव रहता है ।

चारित्रिक विशेषताएं -

इनकी बुद्धि अति कुशाग्र होती है , किन्तु ये लक्ष्य निर्धारण करने में असमर्थ रहते है , इन्हे समझ पाना अन्य किसी भी व्यक्ति की अपेक्षा अधिक कठिन होता है , ये क्षण क्षण में खुश ए वं क्रोधित हो जाते है , ये अपनी बुद्धि से विरोधियो को भी परास्त कर देते हैं , ये बहुत ही उच्च कोटि के कूटनीतिज्ञ होते है , इनकी फुर्ती देखकर लोग अक्सर आश्चर्यचकित रह जाते है , ये किसी एक ही स्थान पर मन नहीं लगा पाते , जब अपनी इच्छित वस्तु प्राप्त कर लेते है , तो उसे छोड़कर पुनः किसी अन्य के पीछे भागने लगते है , इन पर विश्वास करना सदा कठिन होता है , क्योकि ये शीघ्र ही अपने ही व्यक्तव्य से बदल जाते है , इनके पास जो होता है उसे छोड़कर सदा ही अन्य के पीछे भागते रहते है , ये दूसरो की कमजोरियों को जल्दी ही पकड़ लेते है और कहकर अक्सर ही दूसरो को नाराज कर देते है |ये अच्छे कलाकार होते है, अच्छे वक़्ता , स्टॉकएक्सचेंजर एवं प्रमोटर्स होते हैं , ऐसा कोई भी कार्य जिसमे छल एवं कपट का सहारा लेना पड़े उसमे सफल होते है ,ये चालक , गंभीर एवं मजाकिया होते है , व्यक्ति के सामने ही ईमानदार रहते है अलग होते ही आसानी से सब कुछ भूल जाते हैं ।

मित्रता - इनकी मित्रता इन के समय में ही जन्मे लोगो से अच्छी रहती है , इसके आलावा २१ सितंबर से २० अक्टूबर , २१ जनवरी से २० फरवरी एवं २१ नवंबर से २० दिसंबर के मध्य जन्मे लोगो से भी अच्छी रहती है ।

स्वास्थ्य - इनकी पाचन क्रिया बहुत कमजोर होती है , ये अक्सर तनाव ग्रस्त रहते है ।

रंग - इनके शुभ रंग सिल्वर एवं सफेद है ।

रत्न - इनके शुभ रत्न हीरा एवं कोई भी चमकदार रत्न इनके लिए शुभ रहता है ।