June 17, 2017 Blog

जनवरी माह में जन्मे व्यक्तियों का व्यक्तित्व एवं जीवन परिचय

BY : STARZSPEAK

 

लेखक: सोनू शर्मा

जनवरी माह में जन्मे व्यक्तियों का व्यक्तित्व एवं जीवन परिचय

२१ दिसंबर से २० जनवरी का समय मकर राशि का समय माना जाता है | , इस अवधि में जन्मे लोग मानसिक रूप से स्ट्रांग होते है , किन्तु प्रायः अपने जीवनकाल में गलत ही समझे जाते है | ये व्यक्ति स्वतंत्र एवं महत्वाकांक्षी होते है।

इन्हे अपने कार्यो में किसी का हस्तक्षेप पसंद नहीं यदि इन्हे सौपे गए कार्य का नेतृत्व न मिले तो ये उस कार्य को पूरे मन से नहीं करते | इन व्यक्तियों की हर कार्य को अलग नजर से देखने की प्रवृति के कारण प्रायः इन्हे अजीब समझा जाता है और ये समाज से अलग थलग ही हो जाते है और स्वयं को जीवन में अकेला महसूस करते है ,इनका लक्ष्य सम्पूर्ण जनमानस को अपने कार्यो द्वारा लाभान्वित करना होता है |

ये लोग अद्भुत व्यक्तित्व वाले होते है ,ये प्रायः विपक्ष को अपना विषय चुन लेते है और समाज के द्वारा गलत समझे जाते है ,इनमे आत्मविश्वास की कमी होती है ,ये स्वभाव से तो कठोर प्रतीत होते है किन्तु हृदय से नम्र होते है | ये दानी स्वभाव के होते है ।

ये ज्ञानी लोगो का ह्रदय से सम्मान करते है एवं स्वयं भी ज्ञानी एवं चिंतक होते है |सरकारी संस्थान या उत्तरदायित्वों पूर्ण पदों पर इन्हे नियंत्रण रखना हो तो ये विशेष रूप से सफल होते है। समाज में इन्हे अधिकतर विरोध का सामना करना पड़ता है, किन्तु ये उसका सामना धैर्य एवं बुद्धि से करते है |

स्वास्थ्य - इन व्यक्तियों को प्रायः अपच , जोड़ो एवं घुटनो में दर्द की शिकायत रहती है ।

मित्र -इनकी मित्रता उन व्यक्तियों से गहरी होती है जनका जन्म इनके अपने समय में हुआ हो , इसके अतिरिक्त २१ अप्रैल से २० मई ,२१ जून से २० जुलाई एवं २१ अगस्त से २० सितम्बर के समय में जन्मे व्यक्तियों से भी इनकी अच्छी मित्रता हो सकती है |

रंग - इनके शुभ रंग है , बैगनी रंग के सभी शेड्स ।