May 24, 2017 Blog

शयन से पूर्व इन बातों का रक्खे ध्यान वर्ना हो सकती है धन और समृद्धि की हानि

BY : STARZSPEAK

शयन से पूर्व इन बातों का रक्खे ध्यान वर्ना हो सकती है धन और समृद्धि की हानि

हमारे भारतीय समाज में जीवन से सम्बंधित कई नियमो और संयमो के बारे में बताया गया है | जिसके अत्यंत चमत्कारिक परिणाम प्राप्त होते है | सोते समय या शयन के पूर्व निम्न बातों को अमल में लेकर सुखी एवं निरोगी जीवन की प्राप्ति की जा सकती है |

 रात्रि में अधिक देर तक जागना नहीं चाहिए I यदि आप अधिक देर से सोते है तो आप अनिंद्रा एवं अन्य बिमारियों के शिकार हो सकते है अतः प्रयास यही होना चाहिए की ११ बजे तक आप सो जाए |

 टूटे पलंग पर नहीं सोना चाहिए यह आपको केतु की कोप दृष्टि में ला सकता है | जिसके परिणाम के कारण आप न्यायिक वाद विवाद में फंस सकते है |

 दक्षिण दिशा की ओर पैर करके नहीं सोना चाहिए यह ज्योतिष के अनुसार गलत है ही साथ ही साथ वैज्ञानिक दृष्टि से भी गलत है

 सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय नहीं सोना चाहिए | इस समय सोने से मनुष्य रोगग्रस्त हो जाता है |

 मुख्यद्वार की तरफ पैर करके नहीं सोना चाहिए ऐसा करने से लक्ष्मी जी रुष्ट हो जाती है और घर की समृद्धि में हानि होती है |

 ज्योतिष के अनुसार सूर्यग्रहण और चंद्र ग्रहण के समय भी सोना वर्जित है |