May 15, 2017 Blog

वृषभ राशि

BY : STARZSPEAK

लेखक: सोनू शर्मा

वृषभ राशि

वृषभ राशि के चिन्ह बैल की तरह इस राशि के जातक मेहनती होते है I खाली बैठना पसंद नहीं करते I वृषभ राशि का स्वामी शुक्र होता है I अक्सर यह देखा गया है की वृषभ राशि क लोग बहुत भरोसेमंद होती है, यह कभी किसी को धोखा नहीं देते, आप इनकी किसी भी बात पर विश्वाश कर सकते है I इस राशि के लोगो को शांति का वातावरण अच्छा लगता है, रिश्तेदारों से हमेशा अलग रहते है I प्रयत्न और परिश्रम को विशेष महत्व देते है I खाने पीने और घूमने का शौक़ होता है I इस राशि के जातक की एक और खासियत होती है की ये बहुत दृढ़ संकल्पी होते है, जिस कार्य में जुट जाते है उससे पूरा करके ही मानते है I अपने इसी गुण की वजह से अपने हर कार्य में सफल होते है, जो चाहते है जीवन में वो हासिल करके ही रहते है I वृषभ राशि वाले परिवार और घर को बहुत महत्व देते हैं I मजाकिया स्वाभाव होने के कारण सबसे बहुत जल्दी मेलजोल बढ़ा लेते हैं I बच्चों से बहुत प्यार करते हैं लेकिन संतान सुख की कमी रहती हैं I वैवाहिक जीवन में खटपट रहती हैं लेकिन बहुत जल्द दोबारा मेल कर लेते हैं I ज्योतिष की पुस्तके पढ़ना, खेलकूद, नृत्य, गायन या सत्संगति में इनकी रूचि रहती हैं I घमंडी व्यक्तियों से सदा नाराज़ रहते हैं I वृषभ राशि में शनि अच्छा व बलवान होता हैं, शुक्रवार इनके लिए शुभ व मंगलवार अशुभ रहता हैं I इन्हे अपने खाने पिने में छाछ, फल, नींबू, सूखे मेवे, पालक, टमाटर आदि को प्रमुखता देनी चाहिए I नीला या नीला हरा रंग इनके लिए शुभ होता हैं I