January 1, 2018 Blog

घर बनाते समय इन बातो का ध्यान रखें

BY : STARZSPEAK

लेखक : रजनीशा शर्मा 

क्या आप जानते हैं , घर बनाते समय आप छोटी -छोटी बातों का ध्यान रखकर अपना जीवन आसान बना सकते है ! घर बनाते समय निम्न बातों का ध्यान रखें -

१. सीढियाँ कभी भी घर की उत्तर दिशा में ना रखे , ये आपको निर्धन बना सकती है , धन हानि ऐसे घरों में होती ही रहती है ।

२. घर कभी भी अत्यधिक लम्बाई में ना खरीदें , वैसे तो वर्गाकार घर  ज्योतिष के अनुसार सबसे शुभ माने गए है । अत्यधिक लम्बे घर आपके घर की शांति समाप्त कर सकते है और आप गृहक्लेश से ग्रसित हो सकते है ।

३. ज्योतिष के अनुसार चार कोनो का घर शुभ माना गया है , पांच कोनो का घर उससे कम शुभ ,यदि आप इससे अधिक कोने के घर बनाते है  तो वो आपको मानसिक व आर्थिक  हानि पहुंचाने का काम करते है |

४.  घर में आँगन के अतिरिक्त और किसी स्थान पर छत से प्रकाश की व्यवस्था आपको अस्वस्थ बना सकती है | प्रकाश के लिए खुली छत केवल आँगन में ही होनी चाहिए ।

५. घर के उत्तर- पूर्व दिशा में कूड़े व जल की निकासी का स्थान कभी ना बनायें | प्राचीन वेद रीती में जल के बहाव  को धन से जोड़ा गया है । यदि घर में अनावश्यक जल बहाव किया जाए तो वो धनहानि देता है। घर का उत्तर पूर्व कोना सदैव साफ़ रखें |